Jaipur: आरएसी जवान ने लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

Hanuman | Tuesday, 05 Aug 2025 02:17:22 PM
Jaipur: RAC jawan shot labor inspector, he died on the spot

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज आरएसी जवान द्वारा अपने ही जीजा लेबर इंस्पेक्टर की गोलियों से भूनकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। खबरों के अनुसार, जवान अजय ने इंस्पेक्टर शंकर लाल को बगरू थाना इलाके में आज सुबह 6.30 बजे गोलियां से भून डाला।

दोनों रिश्ते में साला-जीजा हैं। खबरों के अनुसार, इंस्पेक्टर शंकर लाल ने अजय की सगाई भी कराई थी, लेकिन रिश्ता टूट गया था। इसके बाद भी युवती उसे जेल भेजने की धमकी दिया करती थी। आरोप लगाया गया है कि युवती शंकर लाल के कहने पर आरोपी अजय को परेशान कर रही थी। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी अजय कटारिया (32) श्रीराम नगर, फुलेरा निवासी है। वह अभी आरएसी में 12वीं बटालियन में कार्यरत है।

आरोपी अजय आज सुबह बगरू में शंकर लाल के घर पहुंचा था।  मॉर्निंग वॉक से लौटे शंकर लाल पर अजय ने एसएलआर राइफल से करीब 7 राउंड फायर कर दिए। हत्या के बाद आरएसी जवान ने फुलेरा थाना में सरेंडर कर दिया।

इस कारण की हत्या
खबरों के अनुसार, आरएसी जवान अजय ने पुलिस को जानकारी दी कि शंकरलाल ने जिस युवती से उसकी सगाई कराई थी, उसका अन्य प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी कारण दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिस कारण दोनों में विवाद बढ़ गया।
अजय ने युवती को समझाने का भी प्रयास किया। युवती ने उससे बोला था कि शंकर लाल ने बात करने के लिए मना किया है। इसके बाद युवती से उसे फंसाने की धमकी भी दी थी। इसके लिए जवान शंकर लाल को जिम्मेदार मानता था। इसी कारण उसने डिप्रेशन में शंकर लाल की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

PC: hindi.news18 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.