IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, शीर्ष पर रहे शुभमन गिल

Hanuman | Tuesday, 05 Aug 2025 12:29:53 PM
IND vs ENG: These five batsmen have scored the most runs in the Test series, Shubman Gill remained on top

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में सर्वाधिक सात सौ से अधिक रन बनाए हैं।

वह सीरीज में सात सौ से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। आज हम आपको सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस लिस्ट में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पांच सौ से अधिक रन बनाए हैं। 

शुभमन गिल ने सीरीज के 5 मैचों की 10 पारियों में सर्वाधिक 754 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं। लिस्ट में दूसरे स्टार पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट रहे, जिन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 537 रन बनाए।

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 10 पारियों में 532 रन बनाने में सफल रहे। वहीं ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने सीरीज की 10 पारियों में 516 रन बनाए हैं। हैरी ब्रुक 9 पारियों में 481 रन बनाने में सफल रहे। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.