Red Fort: सुरक्षा में लापरवाही, डमी बम डिटेक्ट नहीं कर पाए पुलिसकर्मी, सात को किया निलंबित

Hanuman | Tuesday, 05 Aug 2025 12:15:56 PM
Red Fort: Negligence in security, seven policemen could not detect the dummy bomb, suspended

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षा में चूक किए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर पुलिसकर्मी डमी बम डिटेक्ट नहीं कर पाए। इसी कारण कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, डमी बम का मामला 2 अगस्त की है।

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि स्पेशल सेल की एक टीम शनिवार को सादे कपड़ों में मॉक ड्रिल के लिए पहुंची थी। इस दौरान टीम ने अपने साथ एक नकली बम लेकर लाल किले में प्रवेश किया था। इस दौरान यहां पर तैनात पुलिसकर्मी बम डिटेक्ट नहीं कर पाए।  इन पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। आपको बात दें कि लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजत होने वाला है।

इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपायों के तहत 16 अगस्त तक लाल किले को नो फ्लाई जोन घोषित किया जा चुका है। 

PC: aajtak 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.