IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने कपिल और शमी को छोड़ा पीछे, ये उपलब्धि भी हासिल की

Hanuman | Tuesday, 05 Aug 2025 08:01:21 AM
IND vs ENG: Mohammad Siraj left Kapil and Shami behind, also achieved this feat

खेल डेस्क। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज (नौ विकेट) की घातक गेेंदबाजी के दम पर केनिंगटन ओवल में खेले गए पांचवें और अन्तिम टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को छह रन से हराया। सिराज ने पहली पारी में चार और दूसरी में पांच विकेट झटके। भारत की जीत के साथ ही पांच मैचों टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। 

 सिराज ने शानदार गेंदबाजी के दम पर पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे कर दिया है। कपिल के नाम इंग्लैंड में 43 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। वहीं सिराज के इस देश में 46 टेस्ट विकेट हो गए हैं। सिराज से यहां पर टेस्ट विकेट लेने के मामले में आगे केवल ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ही पीछे हैं। दोनों ने इंग्लैंड में टेस्ट में 51-51 विकेट हासिल किए हैं।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड ने 11 टेस्ट मुकाबलों में  46 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। सिराज ने मोहम्मद शमी को भी पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस देश में 42 टेस्ट विकेट विकेट हासिल किए हैं। 

मोहम्मद सिराज ने टेस्ट सीरीज में हासिल किए हैं सर्वाधिक विकेट
मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पांचों मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे। उन्होंने इस सीरीज में कुल 23 विकेट अपने नाम किए। इस भारतीय तेज गेंदबाज ने साल 2020 में टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 41 टेस्ट मैचों में कुल 123 विकेट झटके हैं। वहीं उन्होंने वनडे 71 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.