IND vs ENG: भारत ने छह रन से जीता पांचवां टेस्ट, सीरीज हुई ड्रॉ

Hanuman | Monday, 04 Aug 2025 04:33:14 PM
India won the fifth Test by six runs, the series was drawn

खेल डेस्क। मोहम्मद सिराज (पांच विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारत ने केनिंगटन ओवल में खेले गए पांचवें और अन्तिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को छह रन से शिकस्त दी। भारत की जीत के साथ ही पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही।

अन्तिम दिन  मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 35 रन की जरूरत थी। वहीं भारत को मेजबान टीम को लक्ष्य हासिल करने से रोकने के लिए चार विकेट की जरूरत थी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में मेजबान टीम 367 रन ही बना सकी।

सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 104 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका पूरा साथ देते हुए 126 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।  आकाशदीप को एक विकेट मिला। इंग्लैंड की ओर से ब्रूक ने सर्वाधिक 111 रन बनाए। जबकि पूर्व कप्तान रूट ने 105 रन का योगदान दिया। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.