IND vs ENG: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, इस मामले में पोंटिंग, कालिस और जयवर्धने को छोड़ा पीछे 

Hanuman | Monday, 04 Aug 2025 01:08:43 PM
IND vs ENG: Joe Root created history in Test cricket, leaving behind Ponting, Kallis and Jayawardene in this matter

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का अन्तिम मुकाबला केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। ये मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 35 रन की जरूरत है। वहीं भारत को मैच जीतने के लिए चार विकेट की जरूरत होगी। मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवाया है।

रूट ने अपने टेस्ट कॅरियर का 39वां शतक लगाया। उन्होंने 105 रन की शतकीय पारी खेली। जो रूट ने इस पारी के दौरान ऐसा ऐसा कारनामा किया है जो इंग्लैंड के 148 साल के इतिहास में पहले कोई बल्लेबाज नहीं कर सका। ये घरेलू मैदान पर जो रूट का 24वां शतक है।

वह अब होम कंडीशंस में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग, जैक्स कालिस और जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। इन तीनों के ही नाम अपने-अपने देश में 23-23 शतक दर्ज हैं।

रूट ने ब्रूक के साथ की 195 रन की साझेदारी
रूट ने जीत के लिए 374 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की ओर से ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। ये टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

सबसे बड़ी साझेदारी में भी रूट का योगदान रहा है। ये साझेदारी रूट ने साल 2022 में एजबस्टन में जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर की थी। रूट और जॉनी बेयरस्टो नाबाद 269 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। ओवल टेस्ट में ब्रूक ने भी शतक लगाया है। इंग्लैंड के लिए यह तीसरा ऐसा मौका रहा, जब चौथी पारी में उसकी ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक बनाए हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.