Ukraine ने अब कर दिया है रूस के वोल्गोग्राद के रेलवे स्टेशन पर ड्रोन हमला

Hanuman | Monday, 04 Aug 2025 02:56:44 PM
Ukraine has now carried out a drone attack on the railway station of Volgograd, Russia

इंटरनेट डेस्क। रूस-यूक्रेन जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अथक प्रयास के बावजूद दोनों देशों की ये जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। दोनों एक-दूसरे के देशों में और भी ज्यादा अंदर हमला करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन ने रूस के दक्षिणी शहर वोल्गोग्राद के एक रेलवे स्टेशन पर ड्रोन हमला किया है।

इस बात का दावा रूसी पक्ष की तरफ से दावा किया गया है। रूस ने दावा किया कि यूक्रेन से आए ड्रोन उनके दक्षिणी शहर वोल्गोग्राद के एक रेलवे स्टेशन पर जाकर गिरे हैं, जिससे वहां की बिजली लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और वहां चारो तरफ आग फैल गई।

वोल्गोग्राद शहर के गवर्नर आंद्रेई बोचारोव ने इस संबंध में जानकारी दी  है। उन्होंने बताया कि आर्चेडा रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर यह ड्रोन गिरा है। इसके कारण कोई विस्फोट तो नहीं हो सका, लेकिन घर्षण की वजह से यहां पर आग लग गई। दोनों देशों के बीच की जंग कब रुकेगी, अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। 

PC: tv9hind 
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.