Asia Cup 2025: भारतीय टीम में मिल सकती हैं इन तीन दिगगजों को जगह

Hanuman | Wednesday, 06 Aug 2025 01:03:51 PM
Asia Cup 2025: These three giants may get a place in the Indian team

 खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है, जिसका आगाज 9 सितंबर से होना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान इस महीने के तीसरे हफ्ते तक हो सकता है।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदारों में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन हैं। गिल और जायसवाल ने पिछले कुछ समय से भारत की ओर से टी20 मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद दोनों को एक महीने का आराम मिला है। ऐसे में उनके एशिया कप में खेलने की पूरी संभावना है।

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने  जानकारी दी कि चयनकर्ता सभी विकल्पों पर नजर रखे हुए हैं। यूएई की पिचों और आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए जायसवाल, गिल और सुदर्शन को  टीम में शामिल होने दावेदारों में माना जा रहा है। ये देखने वाली बात होगी कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिलेगी या नहीं। 

PC:  jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.