Rajasthan रोडवेज की बस में सफर करना हो गया है महंगा, इतने प्रतिशत बढ़ा दिया है किराया

Hanuman | Wednesday, 06 Aug 2025 02:49:25 PM
Travelling in Rajasthan Roadways bus has become expensive, the fare has been increased by this much percent

जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बस में सफर करना आज से आमजन को महंगा पड़ेगा। राजस्थान रोडवेज की ओर से बसों के किराए में दस प्रतिशत से अधिक का इजाफा कर प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका दिया गया है। राजस्थान रोडवेज द्वारा निधारित नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो चुकी है।

खबरों के अनुसार, राजस्थान रोडवेज की ओर से सभी प्रमुख बस कैटेगरी जैसे साधारण, एक्सप्रेस, सेमी डीलक्स, डीलक्स, वातानुकूलित और सुपर लग्जरी बसों में प्रति किमी किराए में इजाफा किया गया है। खबरों के मुतािबिक, राजस्थान रोजवेज ने साधारण बसों से लेकर सुपर लग्जरी बसों तक, सभी श्रेणियों में 10 से 20 पैसे प्रति किमी तक का इजफा किया गया है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने  इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया क यह बढ़ोतरी सरकार की ओर से तय दरों के अनुसार की गई है। इसके तहत सभी श्रेणियों में औसतन 10 फीसदी तक किराए में इजाफा किया है।

PC:bhaskar 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.