The Hundred टूर्नामेंट में 45 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सकी टीम, राशिद ने झटके इतने विकेट

Hanuman | Wednesday, 06 Aug 2025 02:39:32 PM
The team could not score a single run in 45 balls in The Hundred tournament, Rashid took so many wickets The Hundred Men's Competition

खेल डेस्क। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने द हंड्रेड के नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। ओवल इन्विंसिबल्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेले गए ओपनिंग मैच में अफगानी स्पिनर राशिद खान ने शानदार गेंदबाज की। मैच में लंदन स्पिरिट टीम 45 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सकी।

इस प्रकार ये टीम पहले खेलते हुए केवल 80 रन पर ही सिमट गई। डेविड वार्नर और केन विलियमसन जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी होने के बावजूद लंदन स्पिरिट की टीम के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। वार्नर और विलियमसन दोनों केवल 9-9 रन ही बना सके। ओवल इन्विंसिबल्स के राशिद खान ने अपनी 20 गेंदों में 15 डॉट बॉल फेंकी।

उन्होंने केवल 11 रन देकर 3 विकेट भी अपने नाम किए। साथ सैम करन ने 19 गेंदों में 18 रन देकर 3 विकेट लिए और 10 गेंदें डॉट फेंकी। वहीं बेहरेनडॉर्फ ने 1 और जॉर्डन क्लार्क ने 2 विकेट अपने नाम किए। लंदन स्पिरिट से मिले 82 रन के टारगेट को ओवल इन्विंसिबल्स ने 69 गेंदों में 4 विकेट खोकर हासिल किया। राशिद खान को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.