Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई सर्दी, सुबह शाम ठंडी हवा छुड़ा रही धूजणी

Samachar Jagat | Friday, 09 Feb 2024 08:20:56 AM
Weather Update: Western Disturbance increases cold in Rajasthan, clouds are releasing cold air in the morning and evening.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर से सर्दी बढ़ गई है। सुबह और शाम को ठंडी हवा लोगों को चुभ रही है। वहीं अभी लोगों को दिनभर धूप में बैठे देखा जा सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है और इसी के कारण ये सर्दी बढ़ी है। 

मौसम विभाग की माने तो नॉर्थ ईस्ट में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बीते दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं बारिश के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। 

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के असर से तापमान में और गिरावट आ सकती है। वहीं आज से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है तो तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके अलावा प्रदेश में अब मौसम साफ रहने की संभावना है।

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.