- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत हो चुकी हैं और पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा हैं और वो भी खुद के देश में। इसके साथ ही आज टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने कैंपेन का आगाज करेगी। दोनों टीमें ग्रुप-ए में शामिल हैं।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। दोनों ने 2-2 खिताब जीते हैं। वहीं, बांग्लादेश को पहले खिताब की तलाश है। भारत और बांग्लादेश इस टूर्नामेंट के इतिहास में केवल एक बार भिड़ी हैं। यह मुकाबला 2017 के सीजन में हुआ था। तब बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
हेड-टु-हेड में भारत आगे ओवरऑल वनडे में दोनों टीमें 41 बार आमने-सामने हुईं। इसमें भारत ने 32 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते। जबकि 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। दोनों टीमें वनडे में आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप के दौरान एक-दूसरे का सामना की थीं।
pc- espncricinfo.com