ENG vs SL: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा ये इतिहास, इस दिग्गज का तोड़ डाला है रिकॉर्ड

Samachar Jagat | Friday, 30 Aug 2024 10:15:01 AM
ENG vs SL: Joe Root created this history in Test cricket, broke this legend's record

खेल डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ कल से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने इतिहास रच दिया है। मैच के पहले दिन गुरुवार को जो रूट ने 206 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 18 चौके लगाए। इस शतकीय पारी के दम पर वह इंग्लैंड की से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टेस्ट कॅरियर की 33वां शतक लगाया।

इससे पहले एलेस्टेयर कुक ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 33 शतक लगाए थे। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया हे। एलेस्टेयर कुक ने कुल 291 पारियों में 33 शतक लगाए थे।  वहीं रूट ने केवल 264 पारियों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है। 

एलेस्टेयर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं इतने रन
एलेस्टेयर कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट की 161 टेस्ट मुकाबलों की 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाने बनाए थे। कुक ने अपने टेस्ट कॅरियर में 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए। 

रूट ने अब बना लिए हैं इतने रन
वहीं जो रूट 145 मैचों की 264 पारियों में 50.71 की औसत से 12274 रन बना चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट ने 33 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 264 रन का रहा है।  रूट की इस शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.