खेल डेस्क। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 46 गेंदों में शतक बनाकर रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फिलिप्स ने 51 गेंदों में 108 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने आठ छक्के और 10 चौके लगाए।

उनकी इस पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 72 रन से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।

कीवी टीम की ओर से डेवोन कॉनवाय ने भी 37 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए। फिलिप्स और कॉनवाय ने तीसरे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की। इससे न्यूजीलैंड तीन विकेट पर 238 रन बनाने में सफल रही। जवाब में वेस्टइंडीज नौ विकेट पर 166 रन ही बना सकी।