स्पोर्ट्स डेस्क। किसान आंदोलन में सरकार के दवाब में आकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया देने के मामले में सचिन तेंदुलकर पर विपक्ष ने जहां जमकर विरोध में बयानबाजी की वहीं अब सचिन तेंदुलकर के समर्थन में भी लोग आ खड़े हुए हैं। आज बुधवार को कुछ क्रिकेट फैंस ने तेंदुलकर के घर के बाहर हाथ में पोस्टर लेकर उनके के समर्थन में नारे लगाए। बड़ी संख्या में प्रशंसक उन्हें समर्थन देने की बात कह रहे थे।
#Mumbai विरोध के बाद अब समर्थन में प्रदर्शन. तस्वीरें सचिन तेंदुलकर के #बांद्रा स्थित बंगले के बाहर की. #SachinTendulkar #FarmersProtest pic.twitter.com/3eWzcnsWIJ
— Manoj Khandekar (@manojkhandekar) February 10, 2021
इसका एक वीडियो ट्विटर पर आईबीएन न्यूज चैनल से जुड़े एक वरिष्ठ पत्रकार मनोज खांडेकर ने ट्वीट किया है। जिसमें बुधवार को सचिन के समर्थन में मुंबई के बांद्रा स्थित उनके बंगले के बाहर बड़ी संख्या में फैंस उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए। और उनके समर्थन में नारे लगाए। प्रशंसकों ने अपने हाथों में बैट, सिर पर हैलमेट, किसी के पास सचिन पोस्टर तो किसी के पास बॉल नजर आ रही थी। साथ में प्रशंसक नारे भी लगा रहे थे जिसमें भारत रत्न का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, सचिन देश की शान, नौजवानों का अभिमान... नारे शामिल थे।

गौरतलब है कि किसान आंदोलन में सचिन तेंदुलकर के अलावा विराट कोहली, अनिल कुंबले और अन्य कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने इस बात का विरोध जताया था कि बाहरी लोग देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप ना करें। सचिन के इस ट्वीट के बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने उन्हें ऐसे मामलों से दूर रहने को कहा था।