- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अन्तिम ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। इस मैच में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पास एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
विराट कोहली अगर इस मैच में शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लेंगे। अभी तक वह इस मामले में संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर के बराबर हैं।
विराट कोहली वनडे में अब तक 51 शतक लगा चुके हैं। इतने ही शतक भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं। विराट अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो ये उनकी वनडे में 52वीं सेंचुरी होगी। आपको बता दें कि विराट कोहली ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच शतक लगाकर इस मामले में सचिन की बराबरी की थी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें