ICC Ranking: जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज, आईसीसी ने जारी की रैंकिंग

Samachar Jagat | Thursday, 08 Feb 2024 12:10:04 PM
ICC Ranking: Jasprit Bumrah becomes the world's number one Test bowler, ICC released the ranking

इंटरनेट डेस्क। एक साल के लंबे ब्रेक के बाद और वनडे विश्वकप से पहले टीम इंडिया में वापसी करने वाले भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने हाल ही विशाखापत्तनम टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में बड़ा रोल प्ले किया था। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान हासिल किया है। पहले अश्विन टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर थे। वहीं, अश्विन दो स्थान नीचे पहुंचक तीसरे पायदान पर आ गए है।

बता दें की बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरे टेस्ट में तो वह टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार रहे थे। इस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में छह विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। इसी के आधार पर वो रेकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए है। 

pc- espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.