- SHARE
-
खेल डेस्क। श्री चरणी और राधा यादव की कसी हुई गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना (32) और शैफाली वर्मा (31) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय महिला टीम ने चौथे टी10 मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की ये सीरीज अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है।
श्री चरणी और राधा यादव की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 126 रन ही बना सकी। राधा यादव ने 4 ओवर के कोटे में मात्र 15 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए। वहीं श्री चरणी ने तीस रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को स्मृति मंधाना (32) और शैफाली वर्मा (31) की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (24) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (26) ने भारतीय टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने मुकाबला 18 गेंदें और 6 विकेट रहते अपने नाम किया।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के नाम रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें