Ind vs Eng: शुभमन गिल ने वनडे में रच दिया है ये इतिहास, तोड़ा डाला है श्रेयस अय्यर का ये रिकॉर्ड

Hanuman | Friday, 07 Feb 2025 09:00:05 AM
Ind vs Eng: Shubman Gill has created this history in ODI, broke this record of Shreyas Iyer

खेल डेस्क। शुभमन गिल (87), श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। 249 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने छह विकट गंवाकर जीत हासिल की।

इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में शुभमन गिल ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा है। वह अब वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम पारियों में 20 बार पचास रन का आंकड़ा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। युवा क्रिकेटर गिल ने केवल 48वीं पारी में ही ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 14 अर्धशतक के साथ 6 शतक बनाए हैं। इसमें एक दोहरा शतक भी है। इससे पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 20 बार 50 रन का आंकड़ा केवल 50 पारियां में हासिल कर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था। विराट कोहली ने ये बड़ी उपलब्धि केवल 56 पारियों में ही हासिल की थी। 

खराब रही थी भारत की शुरुआत
इससे पहले रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड की पारी केवल 248 रनों पर ही समेट दी। इसके बाद बाद शुभमन गिल, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 68 गेंदे शेष रहते चार विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने मात्र 19 रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। कप्तान रोहित शर्मा (दो) और यशस्वी जायसवाल (15) रन बनाकर आउट हुए। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.