- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू होगा। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बार एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर वह इस मैच में केवल 18 रन बनाने में सफल हो जाएंगे तो ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
शुभमन गिल अब तक इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में 146.25 के औसत से 585 रन बना चुके हैं। जिसमें वह एक दोहरा शतक लगाने के साथ 2 शतकीय पारी भी खेलने में सफल हुए हैं।
अब शुभमन गिल के पास बतौर भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर खेली गई एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अभी तक ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2002 के दौरे पर 6 पारियों में 100.33 के औसत से 602 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया था।
विराट कोहली इस मामले में हैं तीसरे स्थान पर
इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर 10 पारियों में 59.30 के औसत से 593 रन बनाए थे। अब युवा क्रिकेटर शुभमन गिल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। वह दो मैचों की चार पारियों में 585 रन बना चुके हैं। यदि वह लॉड्र्स टेस्ट मैच में केवल 18 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो द्रविड़ और विराट कोहली दोनों को एक साथ पीछे देंगे। सुनील गावस्कर ने यहां पर साल 1979 में 542 रन बनाए थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें