INDVSAFG: अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के नाम दर्ज हुए ये बड़ी उपलब्धि

Samachar Jagat | Monday, 15 Jan 2024 10:02:56 AM
INDVSAFG: These big achievements were registered in the name of Virat Kohli against Afghanistan

इंटरनेट डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारत ने जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। हालांकि अभी एक मैच बाकी है। लेकिन भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में छह विकेट से अफगानिस्तान को शिकस्त दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। 

वहीं 14 महीने बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले विराट कोहली ने इस मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई है। मैच में कोहली ने 16 गेंदों में पांच चौकों  की मदद से 29 रन बनाए। इस पारी से उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने दो हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में चेज करते हुए 2000 से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

कोहली टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो हजार रन बनाने वाले इकौलते भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2074 रन बनाए हैं।

PC- espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.