IPL 2022 : आरपीएसजी ग्रुप ने 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाकर लखनऊ और सीवीसी कैपिटल ने 5,200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अहमदाबाद फ्रैंचाइजी जीती, लखनऊ और अहमदाबाद होंगी आईपीएल 2022 में दो नई टीमें

Samachar Jagat | Monday, 25 Oct 2021 10:08:07 PM
 IPL 2022 : RPSG Group won the Ahmedabad franchise by bidding more than Rs 7000 crore, Lucknow and CVC Capital bid Rs 5,200 crore, Lucknow and Ahmedabad will be the two new teams in IPL 2022

स्पोर्ट्स डेस्क। अगले वर्ष खेले जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संस्करण में शामिल होने वाली दो नई टीमों की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआई ने बताया कि आखिर किस शहर ने आईपीएल टीम की बिड जीती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लखनऊ और अहमदाबाद के नाम की घोषणा की। लखनऊ और अहमदाबाद आईपीएल 2022 में दो नई टीमें होंगी। 

 

For BCCI & the cricket world, the addition of two new IPL teams -- Lucknow and Ahmedabad -- is a great value addition. It is a great achievement for us. UP got its first team & Ahmedabad also got a team, they've the best stadium: BCCI Vice-President Rajeev Shukla pic.twitter.com/KwEPFdtsaZ

— ANI (@ANI) October 25, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमों के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा। ऐसे में दो नई टीमों के लिये लगाई गई बोली में आरपीएसजी ग्रुप ने 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी हासिल की, जबकि सीवीसी कैपिटल ने 5,200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अहमदाबाद फ्रैंचाइजी को अपना बनाया। संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली आरपीएसजी ग्रुप ने 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी हासिल की। 

 नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही प्रत्येक फ्रेंचाइजी से 7000 करोड़ रुपए से 10,000 करोड़ रुपए तक मिलने की उम्मीद है। 22 कंपनियों ने 10 लाख रुपए के निविदा (टेंडर) दस्तावेज लिए थे। नई टीमों के लिए आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपए रखा गया था। ऐसे में आईपीेएल के अगले संस्करण से मालिकाना हक को बड़ी रकम हासिल होगी। वहीं इससे जुड़ी कंपनियों की भी मोटी कमाई होने वाली है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.