IPL 2025: युजवेंद्र चहल ने की सुनील नरेन के इस रिकॉर्ड की बराबरी, आठवीं बार किया ऐसा

Hanuman | Wednesday, 16 Apr 2025 04:49:05 PM
IPL 2025: Yuzvendra Chahal equaled this record of Sunil Narine, did this for the eighth tim

खेल डेस्क। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से शिकस्त दी। मैच में युजवेंद्र चहल चार ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।

चहल अब आईपीएल इतिहास के एक मुकाबले में सर्वाधिक आठ बार चार या चार से अधिक विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।वहीं विश्व में ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन की बराबरी कर ली है।

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में आठवीं बार ये उपलब्धि अपने नाम की। 36 वर्षीय नरेन ने आईपीएल में इतनी ही बार चार या चार बार से अधिक विकेट चटकाए हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, जो आईपीएल के एक मुकाबले में सात बार ऐसा कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा छह बार और अमित मिश्रा ने पांच बार ये बड़ी उपलब्धि  अपने नाम दर्द करवाई है।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.