- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेटर किरण नवगिरे ने टी20 क्रिकेट में एक विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में पंजाब और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में नवगिरे ने महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया।
किरण नवगिरे की तूफानी शतकीय पारी के दम पर ये मैच महाराष्ट्र ने 9 विकेट से जीता। मैच में किरण नवगिरे 35 गेंदों में 106 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होने14 चौके और 7 छक्के लगाए। किरण ने केवल 34 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया, जो महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक है।
इस मामले में किरण ने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने जनवरी 2021 में वेलिंगटन की ओर से 36 गेंदों पर शतक लगाया था। इस पारी में उन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे। मैच में पंजाब टीम केवल 110 रन बना की। जवाब में किरण नवगिरे ने 106 रन की पारी खेल महाराष्ट्र को आसानी जीत दिला दी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें