Asrani News: अभिनेता असरानी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री ने किया दुख प्रकट, कहा उनके किरदारों को हमेशा रखा जाएगा याद

Shivkishore | Tuesday, 21 Oct 2025 02:42:50 PM
Asrani News: Former Chief Minister expresses grief over the passing of actor Asrani, says his characters will always be remembered

इंटरनेट डेस्क। हम सबके चहेते जेलर असरानी ने दीपावाली के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया। जी हां पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती अभिनेता गोवर्धन असरानी का दिवाली के दिन निधन हो गया और उसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। 

इस मौके पर कांग्रेस के सीनियर नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी असरानी को याद किया और उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया, अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, शोले में अपने किरदार से पहचान बनाने वाले फिल्म अभिनेता एवं जयपुर के रहने वाले गोवर्धन असरानी के निधन का समाचार दुखद है, फिल्म करियर में उनके द्वारा निभाए गए अनेकों किरदारों को हमेशा याद रखा जाएगा।

जयपुर से असरानी का था गहरा नाता
अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि वे ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करते हैं, बता दें, केवल शोले के जेलर के तौर पर ही नहीं, बल्कि असरानी के सैकड़ों किरदारों ने हिंदी सिनेमा के चहेतों का खूब मनोरंजन किया।

pc- mint,ashokgehlot51



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.