Jully ने सीएम भजनलाल से कर दी है भाजपा के चुनावी घोषणा में किए गए इस वादे को पूरा करने की मांग

Hanuman | Saturday, 18 Oct 2025 02:57:48 PM
Jully has demanded from CM Bhajanlal to fulfill this promise made in the BJP's election manifesto

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज किसान सम्मान निधि योजना को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। जूली ने सीएम भजनलाल से भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादे के मुताबिक 12,000 रुपए प्रतिवर्ष देने की घोषणा कर वादा पूरा करने की मांग की है।

कांग्रेस नेता जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से आज कहा कि भाजपा ने किसानों से बड़े-बड़े वादे किए थे। चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया था कि हर किसान को सालाना ₹12,000 की सहायता राशि दी जाएगी, लेकिन सच्चाई यह है कि आज किसान को पूरे वर्ष में केवल ₹9,000 रुपये मिल रहे हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, आज आप अपने गृह क्षेत्र से किसान सम्मान निधि की किश्त ट्रांसफर कर रहे हैं। आज ही आपको घोषणा करनी चाहिए कि भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादे के मुताबिक 12,000 रुपए प्रतिवर्ष देने की घोषणा कर वादा पूरा करें।

PC: newstak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.