मुख्यमंत्री Bhajanlal ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं, इसका भी दिया संदेश

Hanuman | Monday, 20 Oct 2025 07:34:09 AM
Chief Minister Bhajanlal extended Diwali greetings to the people of the state

इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवादियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक पर्व दीपावली की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। कृपानिधान प्रभु श्रीराम एवं माता जानकी की असीम कृपा से आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का वास हो। साथ ही यह दीपोत्सव प्रदेश में चहुंओर शांति, खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे, यही मंगलकामना है।

सीएम भभजनलाल शर्मा ने इससे पहले रविवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर स्थानीय दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स से खरीदारी कर वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया। वे रविवार को सपरिवार मानसरोवर के किरण पथ स्थित बड़ा बाजार पहुंचे और मिट्टी के दीये, पूजन सामग्री, रंगोली, बंदनवार एवं फल आदि खरीदे।

केन्द्र सरकार ने जीएसटी की दरों में भारी कमी की

शर्मा ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जीएसटी की दरों में भारी कमी की है, जिससे दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हुई हैं। त्यौंहारों पर बचत होने से आमजन में खरीदारी को लेकर काफी उमंग और उत्साह नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए स्थानीय दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर्स से अधिक से अधिक खरीदारी करनी चाहिए, जिससे उनके घरों में खुशहाली बढ़े। उन्होंने कहा कि देश में निर्मित उत्पादों का उपयोग कर हमें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

यूपीआई के माध्यम से किया भुगतान

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स से आत्मीयतापूर्वक बातचीत की तथा यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर डिजिटल इंडिया को भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्थानीय व्यापार संगठनों एवं आमजन ने मुख्यमंत्री का स्वागत-अभिनन्दन किया।

PC: dipr.rajasthan 
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.