IND vs AUS: एमसीजी पर 13 साल से नहीं हारा भारत

Trainee | Wednesday, 25 Dec 2024 04:29:44 PM
MCG: Fort of India or Stronghold of Australia

"एमसीजी" (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) एक ऐतिहासिक ग्राउंड है जहां पर भारत पिछले 13 वर्षो से नहीं हारा हैं। भारतीय टीम एक मात्र है जिसने ऑस्ट्रेलिया के होम ग्राउंड पर पूरी तरह डोमिनेट किया हो ,पिछली बार भारतीय टीम "एमसीजी" क्रिकेट स्टेडियम में दिसंबर 26 ,2011 में हारी थी। भारतीय क्रिकेट टीम अपना 13 वर्षो डोमिनेंस बरकरार रखना चाहेगी। 

भारतीय टीम 1 जनवरी 1948 से 25 दिसंबर 2025 तक 14 मैच खेले हे जिनमें से भारत को 4 मेचो में जीत ,2 मेचो में ड्रॉ ,और 8 मेचो में हार का सामना करना पड़ा हैं। भारत कि तरफ से खेलते हुए (2011 से ) "एमसीजी" क्रिकेट ग्राउंड में सबसे ज्यादा रन "अजिंक्य रहाणे"(369 रन ) ने बनाये हैं , और सबसे ज्याद विकेट "जसप्रीत बुमराह "( 15 विकेट ) ने लिए हैं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन "स्टीव स्मिथ" (214 रन ) ने बनाये हे और सबसे ज्यादा विकेट पैट कम्मिंस (12 विकेट ) ने लिए हैं।

"एमसीजी" के पहले दिन की पिच पर हलकी घास रखी गई ताकि शुरुवाती सेशन्स में बोलर्स को थोड़ी मदद मिले। वैसे आम तोर पर यहाँ की पिच बैटिंग फ्रेंडली होती हैं ,जहां पर आमतौर पर बैट्समैन बोलर्स पर हावी होते हैं। "एमसीजी" में फर्स्ट इनिंग्स का एवरेज स्कोर (2023 के अनुसार ) 307 रन हैं, जबकि "एमसीजी" में पहले बैटिंग को चुनने वाली टीम्स ने 117 मैचेस में से 57 मैच जीते हैं। 

 

image source: Sky sports



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.