- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के दूसरे मैच में बल्ले से जलवा देखने को नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश की ओर से रेलवे के खिलाफ खेले गए इस मैच में सुरेश रैना आठ गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए है।
इस टूर्नामेंट के माध्यम से बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं। पिछले साल निजी कारणों से सुरेश रैना यूएई में आयोजित हुए आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएं थे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के मैच में उत्तर प्रदेश को रेलवे के खिलाफ आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। यह यूपी की लगातार दूसरी हार है। पहले मुकाबले में उसे पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यूपी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। जवाब में रेलवे की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।