- SHARE
-
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ की शतकीय पारी के दम पर पहली पारी में 326 रन बनाए थे।
सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी। रोहित शर्मा और शुभमन गिन ने पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। ये दोनों बल्लेबाज 25 से अधिक ओवरों तक क्रीज पर डटे रहे। शुभमन गिल ने 50 और रोहित शर्मा ने 26 रन बनाए।
इसके साथ ही इस भारतीय सलामी जोड़ी ने अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज करवा ली है। साल 2010 के दिसंबर माह के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने एशिया के बाहर 20 ओवर या उससे ज्यादा बल्लेबाजी की हो।
उस समय सेंचुरियन में सलामी बल्लेबाजों वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29.3 ओवरों तक एक साथ बल्लेबाजी की थी। इसके बाद एशिया से बाहर 92 पारियां तक कोई भारतीय सलामी जोड़ी 20 ओवर तक क्रीज पर नहीं रूकी थी।