खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। उन्हें चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव के स्थान पर जगह दी जा सकती है।

तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के सीमित ओवरों के दौरान अपना एकदिवसीय और टी-20 डेब्यू किया था। अब वह तीसरे टेस्ट में वह अपनी पहली टेस्ट कैप हासिल कर सकते हैं। भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर शृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

29 वर्षीय नटराजन ने वनडे डेब्यू पर 70 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके अलावा वह 6.91 की इकॉनमी रेट से तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज में छह विकेट अपने नाम करने में सफल हुए थे। अब वह तीसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज उमेश यादव का स्थान ले सकते हैं। उमेश यादव दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। एमसीजी में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह केवल 3.3 ओवर गेंदबाजी कर सके थे।