- SHARE
-
खेल डेस्क। अगले महीने से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के युवा सलामी बल्लेेबाज यशस्वी जायसवाल को खेलने का मौका मिल सकता है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा रविवार को हो सकती है।
पिछली वनडे सीरीज में टीम के उप कप्तान बनाए गए शुभमन गिल इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तान करते नजर आ सकते हैं। उनके साथ यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर टीम में जगह दी जा सकती है।
यशस्वी को टीम में जगह मिलने पर शुभमन गिल को बाहर जाना पड़ सकता है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से जायसवाल को वनडे में डेब्यू कने का मौका मिल सकता है। यशस्वी जायसवाल अभी तक एक भी वनडे नहीं खेल सके हैं।
PC: sports.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें