- SHARE
-
खेल डेस्क। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सख्त रवैया अपनाते हुए 10 सख्त नियम जारी किए हैं। इन नियमों को रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित सभी क्रिकेटरों को मानने होंगे। बीसीसीआई ने अब सभी खिलाडिय़ों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। वहीं खिलाडिय़ों को विदेशी दौरों पर पार्टनर को ले जाने पर कुछ हद तब पाबंदी लगाई गई है। .
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इन नियमों का पालन नहीं करने वाले क्रिकेटरों को सजा भी दी जाएगी। इन क्रिकेटरों की सैलरी में कटौती भी संभव है। बीसीसाआई के नियमों का पालन नहीं करने पर किसी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने से भी बाधित किया जा सकता है।
बीसीसीआई के नए नियमों के तहत सभी क्रिकेटरों को एकसाथ यात्रा करनी होगी। हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर से अनुमति लेकर खिलाड़ी परिवार के साथ यात्रा कर सकेगा।
PC: royalchallengers
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें