- SHARE
-
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की स्कूलों में हाल ही में हुए हादसों और शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधते हुए सीएम भजनलाल शर्मा से उनका इस्तीफा लिए जाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है। जूली ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। आएं दिन हो रही हृदयविदारक घटनाएं न सिर्फ शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर कर रही हैं, बल्कि विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों में गहरा भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना ना होना भी अत्यंत चिंता का विषय है, यह सत्ता के कमजोर नियंत्रण को दर्शा रहा है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री की नाकामी अब और बर्दाश्त के काबिल नहीं है। जब एक मंत्री अपने विभाग को संभाल ही नहीं पा रहा, तो उसे कुर्सी पर बने रहने का नैतिक और संवैधानिक अधिकार भी नहीं है। मुख्यमंत्री जी को तुरंत शिक्षा मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए।
PC: aninews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें