- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद जैसलमेर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर स्कूल का गेट गिरने से एक मासूम छात्र की मौत हुई। इस हादसे पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दुख प्रकट किया है। अशोक गहलोत ने इसे प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय बताया है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से एक मासूम छात्र की मृत्यु बेहद दुखद है। झालावाड़ दुखांतिका के बाद इस प्रकार से एक बार फिर एक छात्र की मृत्यु होना प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
अभी बारिश का मौसम चल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मेरा आग्रह है कि शीघ्रता से कदम उठाएं ताकि किसी और मासूम की जान न जाए। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। आपको बता दें कि झालावाड़ में हाल ही में हुए स्कूल हादसे में सात मासूम बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें