WI vs AUS: टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी20 में भी किया वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप

Hanuman | Tuesday, 29 Jul 2025 08:54:23 AM
WI vs AUS: After the Test series, Australia also clean sweeped West Indies in T20

खेल डेस्क। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसी घर में बड़ी शिकस्त दी है। टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया है। कंगारू टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया। उसने अन्तिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।

वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए 170 रन बनाए। शिमरन हेटमायर ने 31 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 35 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से  बेन ड्वारशियस ने 3 और नैथन एलिस ने दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं थी। उसने 25 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।

टिम डेविड ने 12 गेंदों में 30 रन मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई। कैमरन ग्रीन ने 18 गेंदों में 32 रन योगदान दिया। इसके बाद मिचेल ओवेन ने 37 रनों की आतिशी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
 

PC: espncricinfo.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.