- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में एक विश्व रिकॉर्ड बन सकता है। सीरीज में अभी तक 12 क्रिकेटर शतक लगा चुके हैं।
अगर मैच में इन 12 क्रिकेटरों के अलावा नया बल्लेबाज शतक लगाने में सफल हो जाता है तो भारत-इंग्लैंड की इस सीरीज के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। इस सीरीज में अब तक दोनों टीमों के 6-6 बल्लेबाजों के बल्ले ने सैकड़ा लगाया है। इससे पहले किसी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 12 बल्लेबाज ही शतक लगा सकते है।
अगर इस मैच में नया बल्लेबाज शतक लगाने में सफल हो जाता है तो ये रिकॉर्ड टूट जाएगा और नया इतिहास बन जाएगा। इस सीरीज में अभी तक शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, जेमी स्मिथ, जो रूट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स और ओली पोप शतक लगा चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें