- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में तेज बारिश का दौर अभी दो दिनों तक जारी रहेगा। प्रदेश के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। मंगलवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभागों के अनेक जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिला। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों मेें सुबह से ही बारिश हो रही है। कोटा बैराज, बीसलपुर, नवनेरा और गरड़दा बांध जैसे जलाशयों से लगातार पानी छोड़ा रहा है।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर, दिल्ली से होकर गुजर रही है। इसी के प्रभाव से प्रदेश में अगले 2 दिन तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। विभाग की ओर से आज 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर को छोडक़र प्रदेश के शेष जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज प्रदेश के 14 जिलों की स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया र्है।
श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में जयपुर में 31.9 डिग्री, सीकर में 32.5 डिग्री, कोटा में 29.4 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 30.3 डिग्री, बाड़मेर में 33.8 डिग्री, जैसलमेर में 34.7 डिग्री, जोधपुर में 32.3 डिग्री, बीकानेर में 37.5 डिग्री, चूरू में 37.0 डिग्री, नागौर में 33.3 डिग्री, डूंगरपुर में 26.1 में डिग्री, जालौर में 31.2 डिग्री, सिरोही में 24.5 डिग्री, करौली में 28.9 डिग्री, अजमेर में 30.8 डिग्री, अलवर 30.6 डिग्री और दौसा में 30.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें