खेल डेस्क। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास कल कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाने का मौका होगा।

इस मैच में 23 रन बनाते ही वह एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली अभी तक 250 एकदिवसीय मैचों की 241 पारियों में 11977 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 हैं। वह 43 शतक और 59 अर्धशतक लगा चुके हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका के माहेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जववर्धने ने 12650, सनथ जयसूर्या ने 13430, रिकी पोंटिंग ने 13704, कुमार संगकारा ने 14234 और सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन बनाए हैं।