World Cup 2023: 12 साल बाद वर्ल्ड कप खेलने मैदान में उतरेगी ये टीम, बड़ी बड़ी टीमों का छुड़ा चुकी है पसीना

Samachar Jagat | Friday, 07 Jul 2023 10:16:54 AM
World Cup 2023: After 12 years, this team will enter the field to play the World Cup, big teams have lost their sweat

इंटरनेट डेस्क। भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। इस बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है, इस टूर्नामेंट के लिए अब सभी 10 टीमों के नाम तय हो चुके है। आठ टीमें पहले से ही तय थीं, बाकी बची दो टीमों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे थे, जिसमें दो टीमें भी फाइनल हो चुकी है।

आपको बता दें की श्रीलंका वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली नौवीं टीम पलहे ही बन चुकी थी और अब 10वीं टीम के रूप में नीदरलैंड को वलर्ड कप का टिकट मिल चुका है।  अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अब 9 जुलाई को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच क्वालीफायर टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। नीदरलैंड ने 12 साल बाद वर्ल्ड कप के मेन राउंड में जगह बनाई है। इससे पहले 2011 में भारत की संयुक्त मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में डच टीम खेली थी। ओवरऑल नीदरलैंड ने पांचवीं बार वनडे वर्ल्ड कप के मेन राउंड में जगह बनाई है। 

pc- icc-cricket.com,espncricinfo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.