- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही है। इसी कारण इस बार भी टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना पूरा नहीं होगा।
भले ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही हो, लेकिन उसे डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के लिए मोटी रकम मिलेगी। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने प्राइज मनी का ऐलान कर इस बात की जानकरी दी है। उन्होंने बता बताया कि आईसीसी द्वारा 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के विजेता को मोटी राशि दी जाएगी।
फाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसमें विजेता को करीब 30 करोड़ 8 लाख रुपए इनाम के रूप में मिलेंगे। वहीं उपविजेता को करीब 18.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही भारतीय टीम को इनाम के रूप में 12 करोड़ रुपए मिलेंगे। ये राशि पिछली बार के उपविजेता को मिली राशि से अधिक है। गत बार उप विजेता को 6.8 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिले थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें