LG ने नए हेडसेट को मार्केट में लॉन्च करने के लिए Valve के साथ मिलाया हाथ

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 02:32:22 PM
LG teams up with Valve for the new headset powered by SteamVR

 Valve ने आज इस बात की पुष्टि की, कि हमने LG के साथ टीम अप कर के हेडसेट्स बनाये है जो कि SteamVR द्वारा संचालित है। LG पहली ऐसी कंपनी नहीं है जो StreamVR ट्रैकिंग का इस्तेमाल कर रही है, यह सम्मान HTC के vive के अंतर्गत आता है। लेकिन Valve की आकांशाओं पर कुछ सवाल भी खड़ें होतें है कि क्या वो ऐसा one-size-fit प्लेटफार्म बना पाएंगे जो थर्ड पार्टी के हार्डवेयर को सपोर्ट कर पाए।   

LG का पिछला प्रयास ऐसा था जिसे किसी ने भी याद नहीं रखा है। उन्होंने G5 स्मार्टफोन्स के लिए जो VR हेडसेट बनाये थे वो अपने मायनों पर खरे नहीं उतर पाए थे क्योंकि वो हेडसेट्स वास्तविक ट्रैक्शन उतपन्न करने में कामयाब नहीं हो पाए थे और कंपनी ने भी इस डिवाइस का त्याग कर दिया था। 


अभी इसकी कुछ ही डिटेल्स सामने आयी है जैसे कि ये एक प्रोटोटाइप का इस्तेमाल करने वाला स्ट्रीम VR ट्रैकिंग सिस्टम है और इसका एक OpenVR platform है । लेकिन Valve का दावा है कि इस डिवाइस को हाई फ़िडेलिटी और नेक्स्ट जनरेशन के VR का अनुभव लेने के उद्देश्य से डिजाईन किया गया है।

LG  सैन फ्रांसिस्को में GDC में इस सप्ताह वाल्व के बूथ पर हेडसेट का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.