14 नवंबर को भारत में पेश की जाएगी नई हुंडई ट्यूशॉ

Samachar Jagat | Saturday, 22 Oct 2016 04:23:02 PM
India will be presented on November 14 in New Hyundai Tucson

नई दिल्ली। जल्द ही भारतीय ऑटो बाजार में हुंडई अपनी नई प्रीमियम क्रॉसओवर एसयूवी ट्यूशॉ को पेश करने वाली है। आपको बतां दें कि कंपनी इसे पहले 24 अक्टूबर को पेश करनें वाली थी। कंपनी नें इसकी लॉन्चिंग डेट में थोड़ा फेरबदल किया है। अब कंपनी इसे 14 नवंबर को भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी नें ट्यूशॉ को 2016 के दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था।

कंपनी नें शेवरले ट्रेलब्लेजर की कीमत में की भारी कटौती

वहीं इसके इंजन पर एक नजर डाले तो कंपनी इस एसयूवी को 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी। हुंडई ट्यूशॉ को भारत में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जा रहा है। इसका दमदार इंजन 179 बीएचपी पावर के साथ 400एनएम का टॉर्क क्षमता देती है। ट्यूशॉ में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी शामिल किए गए है।

ट्रायम्फ नें पेश की भारतीय बाजार में बॉनविल टी100 सुपरबाइक

वहीं बात करें फीचर्स की तो इसमें ऑटोनोमस ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैप, डीआरएल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.