नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की सबसे जानी मानी कंपनी मारुति की ऑल्टो को भारतीय बाजार में काफी अच्ची पहचान मिली है। छोटी और आकर्षक होनें के कारण इसनें सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ अपने नए आकर्षक डिजाइन और फीचर्स की वजह से रेनो क्विड बीते एक साल से छोटी कार खरीदने की चाह रखने वाले लोगों की पसंद बनी हुई है।
ऐसे में क्विड को मिल रही खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया से इसी सेगमेंट की मारूति ऑल्टो की बिक्री में कमी आई है। इससे मारुति को सबसे ज्यादा झटका लगा है।
चीन में 19 करोड़ लोगों के पास हैं कार
लेकिन अब इस परेशानी से उबरने के लिए कंपनी की योजना है कि जल्द ही वो ऑल्टो का नया अवतार मार्केट में पेश करेगी। कंपनी का दावा है कि ऑल्टो का ये वर्जन क्विड को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा। क्विड के बाजार में लॉन्च होने के बाद से छोटी कारों के सेगमेंट में ऑल्टो की हिस्सेदारी 48 फीसदी से गिरकर 40 फीसदी पर आ गई है। वहीं क्विड ने साल भर में ही 20 फीसदी कारोबार कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को वाईवनके (Y1K) नाम दिया गया है और यह अब तक की सबसे आकर्षक ऑल्टो होगी। इसके क्रॉसओवर डिजायन में आने के कयास लगाये जा रहे हैं। क्योंकि क्विड को मिली इस अपार सफलता में इस डिजायन का सबसे अहम रोल रहा है. नई ऑल्टो के तीन साल के अंदर आने की उम्मीद है।
भारत में शुरू हुई दुनिया की सबसे सस्ती मिनी कार की बिक्री