मंडी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश का दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां पड्डल के ऐतिहासिक मैदान से प्रदेश की तीन जल विद्युत परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें NTPC Koldam की 800 मेगावाट, NHPC की 520 मेगावाट, पार्वती-पावर स्टेशन और एसजेवीएनएल की 412 मेगावाट की रामपुर जल विद्युत स्टेशन की परियोजनाएं शामिल हैं।

एनटीपीसी 200 मेगावाट की चार यूनिटों से उत्पादन की शुरूआत के साथ, एनटीपीसी-कोलडेम ने 800 मेगावाट की क्षमता हासिल की और यह उत्तरी ग्रिड को व्यस्त समय की क्षमता उपलब्ध कराता है। कोलडेम से उत्पादित बिजली का 12 प्रतिशत हिस्सा हिमाचल प्रदेश को नि:शुल्क मिलेगा। जबकि स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के खाते से राज्य को एक प्रतिशत अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
भाजपा का दावा ऐतिहासिक होगी रैली
पीएम मोदी के प्रदेश दौरे को लेकर भाजपा का कहना है कि मंडी के पड्डल मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सोमवार को कहा कि इसके लिए भले ही एक लाख लोगों का लक्ष्य रखा गया है मगर जिस तरह से मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली में बाहर से भी लोग बड़ी तादाद में आ रहे हैं उससे यह स्पष्ट होने लगा है कि यह रैली सबसे बड़ी होगी।
विधानसभा चुनावों का शंखनाद होगी रैली
सत्ती ने कहा कि इस रैली के साथ ही प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों का शुभारंभ हो जाएगा। पिछले चार सालों से जो प्रदेश सरकार चल रही है उसके हालात क्या हैं इसे देखते हुए इस रैली का नाम परिवर्तन रैली रखा गया है। सत्ती ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने केन्द्र द्वारा दिए गए पैसे का भी इस्तेमाल नहीं कर पाई।
CM ने किया पड्डल मैदान का दौरा
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को कुल्लू से मंडी वापस पहुंचकर पीएम मोदी के दौरे के लिए पडड्ल मैदान में किए गए सुरक्षा व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। सीएम ने कहा कि हमने पीएम मोदी के स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली है।
परियोजना प्रभावितों को नि: शुल्क बिजली
परियोजना से प्रभावित सभी परिवारों को प्रति माह 100 यूनिट बिजली नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। जो कुल उत्पादन का 0.62 फीसदी है। इस संयंत्र से उत्पादित बिजली का कुल 13.62 फीसदी हिमाचल प्रदेश को नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। शेष बिजली की आपूर्ति अन्य प्रदेशों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर तथा चंडीगढ़ को की जा रही है।