186 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

Samachar Jagat | Friday, 16 Sep 2016 05:47:18 PM
Sensex surged 186 points

मुंबई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा अधिकांश समूहों में हुई लिवाली के दम पर आज घरेलू बाजार लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में मजबूत हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 186.14 अंक यानी 0.66 प्रतिशत मजबूत होकर 28,599.03 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 37.30 अंक अर्थात् 0.43 फीसदी की बढ़त लेकर 8,779.85 अंक पर रहा।

रिविगो करेगी 100 नए शहरों को नेटवर्क में शामिल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पिछले दिवस के 28,412.89 अंक के मुकाबले 108 अंक चढ़कर हरे निशान में 28,520.30 अंक पर खुला। लगातार हुई लिवाली से यह कुछ ही देर में 28,878.64 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद इसकी तेजी थमी और यह लुढ़ककर 28,494.59 अंक के दिवस के निचले स्तर तक आ गया। अंततः कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिवस के मुकाबले 186.14 अंक की बढ़त लेकर 28,599.03 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी पिछले दिवस के 8,779.85 अंक की तुलना में मामूली बढ़कर 8,780.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,847.65 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तथा 8,750.50 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ अंततः 87.30 अंक मजबूत रहकर 8,779.85 अंक पर बंद हो गया।

चीन को मुद्रा विनिमय दर में हेरफेर करने वाला देश घोषित करूंगा : ट्रंप

बड़ी कंपनियों के साथ ही छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जबकि मझौली कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का स्मॉलकैप 0.15 फीसदी मजबूत होकर 12,764.87 अंक पर पहुंच गया। वहीं, मिडकैप 0.32 फीसदी गिरकर 13050.51 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2,934 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,417 के शेयर गिरकर तथा 1,323 के चढ़कर बंद हुए। 194 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.