अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार को बीसलपुर लाइन एक जोरदार धमाके साथ फट गई। लाइन के फटने का धमाका इतना तेज था कि आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग धमाके से इतने डर गए कि इधर-उधर भागने लगे। जानकारी के अनुसार अजमेर के आदर्श नगर स्थित शालीमार कॉलोनी में बुधवार पेयजल पाइप लाइन फट गई।
लाइन के फटने के बाद इसका पानी घरों जमा हो गया। जिसके कारण इन घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो गए। वहीं पानी का बहाव तेज होने के कारण कई घरों में दरारे भी आ गई जिसके कारण कई मकान धंसने की कगार पर भी पहुंच गए। उधर सूचना पर जलदाय विभाग की और से सप्लाई तो बंद कर दी गई लेकिन तब तक कई घरों में पानी भर चुका था।
वहीं मौके पर पहुंचे जलदाय कर्मियों ने देर शाम तक लाइन के लिकेज को दोबारा जोड़ दिया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार को अचानक एक धमाका हुआ जिससे सभी लोग घबरा गए। लोगों का डर अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अचानक पानी की तेज धाराए बहकर आने लगी। पानी का बहाव इतना तेज था कि कई मकानों में दरारें आ गई।
वहीं पानी कई घरों की दिवारों को तोड़ता हुआ घरों में आ घुसा जिसके कारण घर में रखा सामान पानी में डूब गया। वहीं मामले को लेकर इसकी सूचना विभाग को दी गई तब जाकर विभाग ने लाइन को बंद किया। वहीं विभाग की ओर से मौके पर कर्मियों को भेजा गया जिन्होंने देर शाम तक लाइन को वापर जोड़ दिया।