राज्यपाल के अभिभाषण के साथ राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू

Samachar Jagat | Thursday, 23 Feb 2017 01:56:21 PM
governor-s-address-with-the-assembly-budget-session

जयपुर। राजधानी जयपुर की राजस्थान विधानसभा का गुरुवार से बजट सत्र शुरू हो गया। राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। बजट सत्र के पहले ही दिन राज्यपाल के अभिभाषण दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हंगाम शुरू कर दिया।

वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार के मंत्री सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में लगे रहे। इस दौरान राज्यपाल ने पुर्नस्थापित किए गए विधेयक और नए अध्यादेशों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। 

पहले ही दिन विपक्ष का हंगामा

जानकारी के अनुसार विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और राजपा ने राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के दौरान हंगामा कर दिया। इस दौरान कांग्रेस के गोविंद डाटासरा ने भ्रष्टाचार, रोजगार और किसानों के मुद्दे उठाते हुए हंमागा किया। उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत खराब है, लोग परेशान है लेकिन तब भी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

उधर अपनी ही पार्टी से खफा हुए भाजपा के किरोड़ी लाल मीणा ने भी रोजगार, किसानों की फसलों का मुआवजा देने और रोजगार संबंधी मुद्दे उठाए। वहीं निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और किसानों की फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग करते रहे। इस दौरान सदन में विधायक चंद्रकांता और पुलिस का मुद्दा भी उठाया गया। 

इस बार हंगामेदार रह सकता है बजट सत्र

गुरुवार से शुरू हुए बजट सत्र अप्रेल तक चल सकता है। वहीं संभावित 8 मार्च को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बजट पेश करेगी। इस बार शुरू हुए बजट सत्र में हंगामा होने की पूरी आशंका बनी हुई है। विपक्ष की ओर से इस बार बिजली, पानी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। जिसके कारण इस बार का सत्र हंगामें की भेंट चढ़ सकता है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.