भ्रूण जांच मामले में चिकित्सक सहित दो गिरफ्तार

Samachar Jagat | Saturday, 18 Feb 2017 06:57:24 AM
Two arrested in investigation fetus therapist

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में अवैध भ्रूण जांच के मामले में एक चिकित्सक सहित दो लोगों को आज गिरफ्तार किया गया। 

राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के राज्य समुचित प्राधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राज्य पीसीपीएनडीटी सैल ने बासवाड़ा शहर में अनामिका भारद्वाज डॉयगनोस्टिक सेंटर पर इस मामले में डॉक्टर अनामिका भारद्वाज एवं दलाल एवं दाई अनिला (60) को गिरफ्तार कर पंजीकृत सोनोग्राफी मशीन जब्त कर ली। 

जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए सर्वे से आए आंकड़ो से ज्ञात हुआ कि बांसवाड़ा जिले में भलगानुपात में बहुत ज्यादा अंतर कम समय में देखने को मिला। इन आंकड़ो को मध्यनजर पीसीपीएनडीटी ने एक विशेष टीम का गठन किया एवं जिले में जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि बासवाड़ा शहर में अनामिका भारद्वाज डॉयग्नोस्टिक सेंटर पर भलग जांच जैसे घृणित कार्य को सेंटर में कार्य करने वाली दाई अनिला के माध्यम से अंजाम दिया जाता हैं। 

उन्होंने बताया कि अनिला से संपर्क करने पर उसेन बीस हजार रूपयें में भ्रूण जांच की बात कही। अनिला ने टीम को बताया कि अगर लडकी होती है तो वह गर्भपात भी करवा देगीं लेकिन उसके पैसे अलग से देनें होगें। उन्होंने बताया कि इसके बाद टीम द्वारा भेजी गई महिला के भ्रूण जांच के बाद चिकित्सक एवं दाई को गिरफ्तार कर लिया गया। -(एजेंसी) 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.