लंदन। ऐसे कुछ मनचले कपल होते है जो दुनिया की शर्म और लाज छोडक़र बीच सडक़ पर रोमांस के नशे में इतने चुर हो जाते है कि सेक्स करने लग जाते है वो भी लोगों की परवाह किए बिना। प्यार और दीवानगी किस समय आप पर हावी हो जाए इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता।
इसका एक जीता-जागता नमूना सामने आया है लंदन में। जी हां, यहां एक कपल बीच सडक़ पर दिन-दहाड़े सेक्स करने लग गया। जब ये कपल सेक्स के चर्म पलों में डूबा हुआ था तो वहां से गुजर रहें अन्य कपलों को तो शर्म आ रहीं थी लेेकिन इस कपल को इसमें कुछ भी शर्मिंदगी महसूस नहीं हो रहीं थी।
मानो जैसे उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा हो। लडक़े ने काले रंग की नाइकी जंपर पहनी थी और उसकी जींस पैरों के नीचे थी। वहीं लडक़ी आगे की ओर झुकी हुई थी। वहां से गुजरने वाले कुछ राहगीरों ने इसकी फोटो क्लिक करके सोशल नेटवर्किंग साइट् ट्विटर पर पोस्ट कर दीं। इसके बाद से यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। एक यूजर ने कमेंट किया कि आप नहीं जानते हैं कि प्यार और दीवानगी किस समय आप पर हावी हो जाए।